#latamangeshkar #लतामंगेशकर #LataBreachCandy
स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं | जब भी हम उन्हें याद करते है या उनके बारें में बात करते है बहुत ही ख़ुशी से करते है | लेकिन ये बताते हुए बड़ा दुःख हो रहा है की सिनेमा जगत की दिग्गज गायिका और स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर जी इन दिनों खराब स्वास्थ्य से गुजर रही है..